मंगलवार, 22 नवंबर 2011

सुचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र, अहमदाबाद (INFLIBNET)


सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क ( इनफ्लिबनेट ) केन्द्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) का एक स्वायत्त अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र ( IUC ) है । 1991 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शुरू किया गया यह एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका प्रधान कार्यालय गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के परिसर में है । IUCAA के तहत इसकी शुरूआत एक परियोजना के रूप में हुई, और 1996 में यह एक स्वतंत्र अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र बना ।

इनफ्लिबनेट भारत में विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण और सूचना के इष्टतम उपयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए देशव्यापी उच्च गति डेटा नेटवर्क के द्वारा देश में सूचना केंद्रों को जोड़ने में शामिल है । इनफ्लिबनेट भारत में शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के बीच विद्वानों के संचार को बढ़ावा देने की एक प्रमुख कड़ी है 

उद्देश्य
इनफ्लिबनेट के समझौता ज्ञापन में इसके प्राथमिक उद्देश्य इस प्रकार परिकल्पित हैं :
  • सूचना के हस्तांतरण और प्राप्ति के लिए बेहतर क्षमता बनाने के लिए संचार सुविधाओं को स्थापित करना और बढ़ावा देना ताकि संबंधित एजेंसियों के सहयोग और भागीदारी से छात्रवृत्ति, शिक्षण, अनुसंधान और शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की जा सके ।
  • इनफ्लिबनेट : सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क, एक कंप्यूटर संचार नेटवर्क स्थापित करना ताकि विश्वविद्यालयों,विश्वविद्यालयवतों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग सूचना केंद्रों, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों और सूचना केंद्रों आदि के पुस्तकालयों को जोड़ा जा सके व दोहराव से बचा जा सके ।
i. देश के पुस्तकालयों और सूचना केंद्रों में समान मानक के अनुसार कम्प्यूटरीकरण ऑपरेशन और सेवाओं को बढ़ावा देना ;

ii. संसाधनों और सुविधाओं के इष्टतम उपयोग के लिए सूचना के आदान, विनिमय और साझेदारी की दिशा में सभी पुस्तकालयों में तकनीक, विधि, प्रक्रिया, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, सेवाओं में एक समान मानक और दिशा निर्देश तैयार करने के लिए और उन्हें वास्तविक रूप में बढ़ावा देना :

iii. सूचना और सेवा प्रबंध में क्षमता में सुधार करने के लिए देश में विभिन्न पुस्तकालयों और सूचना केन्द्रों को परस्पर जोड़ने के लिए राष्ट्रीय नेटवर्क विकसित करना ;

iv. भारत के विभिन्न पुस्तकालयों में धारावाहिकों, शोध निबंध / शोध प्रबंध, किताबें, मोनोग्राफों और गैर पुस्तक सामग्री ( पांडुलिपियों, श्रृव्य-दृश्य, कंप्यूटर डेटा, मल्टीमीडिया, आदि ) ऑन लाइन संघ सूची बनाने के लिए पुस्तकालयों के दस्तावेज़ संग्रह तक विश्वसनीय पहुँच प्रदान करना :

v. विश्वसनीय पहुँच के लिए प्रशंसा पत्र के साथ NISSAT के क्षेत्रीय सूचना केन्द्रों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग सूचना केन्द्रों, सिटी नेटवर्क और ऐसे अन्य लोगों के द्वारा देश में निर्मित डेटाबेस के माध्यम से स्थापित स्रोत, सार, आदि के साथ ग्रंथ सूची जानकारी प्रदान करवाना और क्रमश: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और सूचना केंद्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डेटाबेस ऑन लाइन पहुँचने के लिए द्वार स्थापित करना;

vi. उच्च घनत्व भंडारण मीडिया का उपयोग करते हुए डिजिटल छवियों के रूप में विभिन्न भारतीय भाषाओं में पांडुलिपियों और सूचना दस्तावेज़ों के रूप में उपलब्ध बहुमूल्य जानकारी के अभिलेखन के लिए नए तरीकों और तकनीकों को विकसित करना;

vii. साझा सूचीपत्रक, अन्तर पुस्तकालय उधार सेवा, सूचीपत्र उत्पादन, और संग्रह विकास के माध्यम से सूचना संसाधनों के उपयोग को इष्टतम करना जिससे यथा संभव अर्जन के दोहराव से बच सकें ;

viii. पूरे देश में कहीं भी कितनी भी दूरी पर मौजूद उपयोगकर्ताओं को सक्षम करने के लिए धारावाहिकों, शोध निबंध / शोध प्रबंध, किताबें, प्रबंधकीय और गैर-पुस्तक सामग्री के बारे में जानकारी प्रदान करके उपलब्ध स्रोतों के माध्यम से और इसे इनफ्लिबनेट और दस्तावेजों की संघ सूची की सुविधा प्राप्त करके;

ix. ऑन लाइन सूचना सेवा उपलब्ध कराने के लिए परियोजनाओं, संस्थानों, विशेषज्ञों, आदि के लिए डेटाबेस बनाना;

x. देश में पुस्तकालयों, प्रलेखन और सूचना केंद्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना ताकि मजबूत संसाधन केन्द्रों द्वारा कमजोर संसाधन केन्द्रों की मदद करने के लिए संसाधनों का उपयोग किया जा सके, और

xi. इनफ्लिबनेट को स्थापित करने के लिए, प्रबंधन और उसे जारी रखने के लिए कम्प्यूटरीकृत पुस्तकालय संचालन और नेटवर्क के क्षेत्र में मानव संसाधन का प्रशिक्षण और विकास ।
  • इलेक्ट्रॉनिक मेल, संचिका अंतरण, कम्प्यूटर / ऑडियो / वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, आदि के माध्यम से वैज्ञानिक, इंजीनियर, सामाजिक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, संकायों, शोधकर्ताओं और छात्रों के बीच अकादमिक संचार की सुविधा
  • संचार, कंप्यूटर नेटवर्किंग, सूचना प्रबंध और आँकड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रणाली के डिजाइन और अध्ययन करना ;
  • संचार नेटवर्क और व्यवस्थित रखरखाव के लिए उपयुक्त नियंत्रण और निगरानी प्रणाली स्थापित करना;
  • इस केंद्र के उद्देश्यों से प्रासंगिक क्षेत्र में भारत और विदेशों में संस्थानों, पुस्तकालयों, सूचना केंद्रों और अन्य संगठनों के साथ सहयोग करना;
  • इस केंद्र के लक्ष्यों को साकार बनाने अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना और आवश्यक सुविधाओं को विकसित और तकनीकी पदों सृजन करना ;
  • सूचना और परामर्शी सेवाएं प्रदान करके आय अर्जित करना, और
  • उपरोक्त सभी या किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सब करना जो आवश्यक हो, प्रासंगिक या अनुकूल हो ।
सुचना स्त्रोत: http://www.inflibnet.ac.in/hindi/about/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें