सोमवार, 31 अक्तूबर 2011

ग्रंथालय विज्ञानं: ग्रंथालय एवं सुचना विज्ञानं के विषयों पर एक हिंदी पत्रिका

ग्रंथालय विज्ञान प्रो. कौला लायब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस एंडोवमेंट के द्वारा हिंदी भाषा में प्रकाशित अर्धवार्षिक हिंदी पत्रिका है| इस पत्रिका में ग्रंथालय विज्ञानं में हो रहे नये नये बदलावों एवं विकास पर आधारित सभी विषयों से सम्बंधित लेख उपलब्ध होते है| यह पत्रिका हिंदी भाषा में युजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को लिए अति लाभदायक है|

इस पत्रिका को निम्न पते पर आवश्यक वार्षिक शुल्क चूका कर प्राप्त किया जा सकता है|

वार्षिक सदस्यता शुल्क रु. ३२५

एस. पी. सूद:
संपादक
ग्रंथालय विज्ञानं
३ ख ४ ए, जवाहर नगर, जयपुर
३०२००४-१६
टेलीफोन: (०१४१) २६५१८५३, मो. ०९३१४४४५५६४ 

3 टिप्‍पणियां: