बुधवार, 19 अक्तूबर 2011

पंजाब पब्लिक लायब्रेरी एवं सुचना सेवाएं एक्ट बनाने का निर्णय

देश के १७ राज्यों के नक़्शे कदम पर चलते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब पब्लिक लायब्रेरी एवं सुचना सेवाए एक्ट बनाने का फैसला लिया है| इस योजना में अगले १० वर्षों के लिए १४६ करोड रुपये की धनराशी खर्च करने का अंदाजा है | इस एक्ट को लागु करने के लिए पंजाब लायब्रेरी गवर्निग कमिटी की स्थापना की जायेगी| इस एक्ट के तहत १ राज्य स्तरीय लायब्रेरी, २२ जिला लायब्रेरी, १५७ शहरी लायब्रेरी, एवं १२,२८२ ग्रामीण लायब्रेरिया बनायीं जाएँगी|

इस खबर के बारे में ज्यादा जानने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे|

http://www.punjabkesari.in/punjab/fullstory/28699598_151718-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें