मंगलवार, 18 अक्तूबर 2011

केलिबर पोर्टबल (इ-बुक मेनेजमेंट सॉफ्टवेर)

केलिबर, कोविद गोयल के द्वारा बनाया गया एक फ्री इ-बुक मेनेजमेंट सॉफ्टवेर है, जिसकी मदद से आप अपनी इलेक्ट्रोनिक पुस्तकों को व्यवस्थित रूप से मेनेज कर सकते है| इस सॉफ्टवेर की खासियत यह है की इस सॉफ्टवेर में आपको किताबो का मेटाडाटा डालने की आवश्यकता नहीं होती| यह सॉफ्टवेर सिर्फ आइएसबीएन नंबर की सहायता से गूगल, अमेजन व् अन्य वेब साइटों से आवश्यक मेटा डाटा स्वीकार कर लेता है| इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने डाटाबेस में इकट्ठा की गई किताबो को अनेक की-वर्ड की मदद से खोज सकते है| इस सॉफ्टवेर की एक और खासियत यह है की यह सॉफ्टवेर किसी भी फोर्मेट की इ-पुस्तक को किसी भी इ-रीडर के अनुकूल फोर्मेट में परिवर्तित कर सकता है| वर्तमान में यह अपने ०.८.२२ वर्जन में है|

हाल ही में केलिबर ने अपना पोर्टेबल वर्जन भी जारी किया है जिसकी खूबी यह है की अब आप केलिबर को अपनी किसी भी पोर्टेबल ड्राइव में इंस्टाल कर सकते है जैसे की आपकी यूएसबी पेन ड्राइव, तथा आप अपनी पेन ड्राइव में ही अपनी इ-पुस्तकों का डाटाबेस बना सकते है और किसी भी विंडो (विंडो XP अथवा उससे उपरी) आधारित कंप्यूटर पर उपयोग में लाया जा सकता है|

केलिबर पोर्टेबल के बारे में अधिक जानकारी के लिए अथवा उसे डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर क्लीक करे|

http://calibre-ebook.com/download_portable

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें